Breaking News

गदरपुर” तेज रफ्तार डंपर बना स्कूटी सवार युवक के लिए काल”, डंपर की चपेट मे आने से नवयुवक की मौत।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- गदरपुर मसीत सकैनिया मार्ग पर बरेली नगर सोलर प्लांट के निकट मसीत की ओर से आ रहे रेत से भरे ओवर लोड डंपर संख्या न यू के 06 सी बी 2632 ने एक स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो ग़या और डंपर खड़ में जाकर पलट गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मसीत सकैनिया मसीत मार्ग पर बरेली नगर न 02 सोलर प्लांट के निकट मसीत की ओर से आ रहे रेत से भरे एक ओवर लोड डंपर से एक स्कूटी सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक की उम्र 22 बर्ष कमल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ग्राम बेलखेड़ा नहर मोतियापुरपुर का रहने वाला था और सकैनिया में लोहे की चौखट विंडो बनाने का कार्य किया करता था।शुक्रवार की शाम को सकैनिया काम से स्कूटी से अपने घर बेलखेड़ा नहर मोतियापुर लौट रहा था तभी बरेली नगर स्थित सोलर प्लांट के निकट मसीत की ओर से आ रहे रेत से भरे डंपर से टकरा गया जिसके चलते डंपर रोड किनारे गड्ढे में पलट गया वही डंपर से टकराकर 20 वर्षिय कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको मौके पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों ने 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुचाया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।कमल सिंह दो भाइयों में बड़ा था वही सूचना मिलने पर परिजनो का रो रोकर बुराहाल है।

सरोवर नगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कई बार कर चुके हैं ओवरलोड डंपरो की शिकायत

सरोवर नगर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी प्रमोद कंबोज व क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व में कई बार चौकी पहुंचकर व फोन के माध्यम से वर्तमान चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार से काल बन कर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर की शिकायत कई बार की जा चुकी है परंतु चौकी इंचार्ज द्वारा ही ग्राम प्रधान प्रमोद कंबोज को आचार संहिता का हवाला देकर झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी तक दे डाली।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार 


Share