Breaking News

मासूम से दरिंदगी के चार दिन बाद भी नहीं थमा आक्रोश, फाँसी की मांग कर रही नैनीताल की महिलाएं।

Share

नैनीताल में मासूम से दरिंदगी के चार दिन बाद भी नहीं थमा आक्रोश….

रिपोर्ट: अंकिता मेहरा, नैनीताल

नैनीताल। नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन शहर में गुस्से की आग अब भी शांत नहीं हुई है। मंगलवार को गांधी चौक पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने जुटकर अपना विरोध दर्ज कराया और आरोपी को फांसी देने की मांग की।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने माल रोड पर जुलूस निकालने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद सभी महिलाएं गांधी चौक पर एकत्र हुईं और नाबालिग के साथ हुए अपराध के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। महिलाओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने और दोषी को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की।

पुलिस ने वारदात के बाद तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पर्यटकों की गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

इस बीच थाने के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के वीडियो फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Rajeev Chawla


Share