“पूर्व विधायक ठुकराल खानपुर-पूर्व की जनता को कर रहे गुमराह” — कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा का आरोप” पढिये पूरी ख़बर।
ख़बर पड़ताल / ब्यूरो
रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बीच रुद्रपुर की सियासत गर्मा गई है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ठुकराल पर खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
प्रेस वार्ता में मीना शर्मा ने दावा किया कि पूर्व विधायक ठुकराल, भाजपा से बागी उम्मीदवार सुखदेव हालदार की पत्नी सुषमा हालदार को समर्थन दे रहे हैं और जनता से यह कह रहे हैं कि “जीत के बाद सुषमा कांग्रेस में शामिल हो जाएंगी।”
जबकि इस सीट पर कांग्रेस ने अजय कुमार की पत्नी विशुका शील को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। मीना शर्मा ने इसे कांग्रेस समर्थकों के साथ धोखा बताया।
वहीं कांग्रेस से बागी संचित विश्वास भी अपनी पत्नी रविता विश्वास को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार चुके हैं और इलाके में यह प्रचार कर रहे हैं कि जीत के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
मीना शर्मा ने इन सभी बयानों को “जनता को भ्रमित करने की साजिश” करार दिया और कहा कि कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार मैदान में है, ऐसे में पूर्व विधायक को ऐसी राजनीति से बाज़ आना चाहिए।
उन्होंने साफ कहा कि “एक ओर जहां कांग्रेस संगठन अपने प्रत्याशी को लेकर स्पष्ट है, वहीं कुछ लोग जनता को गुमराह कर अपनी निजी राजनीति साध रहे हैं।”