Breaking News

वन विभाग की बड़ी चूक! मांस खाते पकड़े गए वनकर्मी, मुख्य आरोपी पर गिरी गाज!”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– हरिद्वार की खानपुर रेंज में वन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रशिक्षणाधीन वन संरक्षक रजत सुमन ने वन रेंज क्षेत्र में तैनात कुछ वनकर्मियों को मांस खाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना के सामने आते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वन विभाग के नियमों के मुताबिक, संरक्षित वन क्षेत्रों में मांसाहार पूरी तरह से प्रतिबंधित है, ऐसे में यह मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है।

जी हां, यह घटना हरिद्वार के खानपुर रेंज की है, जहां वन विभाग की टीम को कुछ वनकर्मियों के खिलाफ संरक्षित क्षेत्र में प्रतिबंधित गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिली थी। जैसे ही वन संरक्षक रजत सुमन मौके पर पहुंचे, उन्होंने वहां वनकर्मियों को मांस खाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

डीएफओ/वरिष्ठ वन अधिकारी

“हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह बहुत गंभीर मामला है। संरक्षित क्षेत्रों में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए गए कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

तो साफ है कि वन विभाग में लापरवाही का यह मामला बेहद गंभीर है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस कार्रवाई से वन विभाग में व्याप्त लापरवाह रवैये पर लगाम लगेगी?


Share