Breaking News

पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, लाइन में लगने के बाद पता चला मतदाता सूची से गायब है विदेश मंत्री का नाम; जानिए आगे क्या हुआ??

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- विदेश मंत्री जयशंकर का वोटर लिस्ट से गायब मिला नाम, बता दें की आज राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान हो रहा। केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। हालांकि, वहां करीब 20 मिनट लाइन में लगने के बाद पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। ऐसे में वो बिना वोट किए ही वापस घर लौट गए…

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण की वोटिंग जारी है. वहीं, दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शनिवार को वोट डालने पहुंचे, जहां उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला. इसके बाद वह बिना वोट डाले घर लौट गए।

घर पहुंचने के बाद उन्होंने चेक किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल क्यों नहीं है तो उन्हें पता चला कि उनका पोलिंग बूथ दूसरा है. इसके बाद वह दूसरे मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री पहले तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे, जहां वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था, इसके बाद वह दूसरे मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. इतना ही नहीं वह अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने वाले पहले पुरुष मतदाता थे. उन्हें नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस ने अपने पोलिंग बूथ पर पहले पुरुष वोटर बनने पर सार्टिफिकेट भी दिया. जयशंकर ने इस सार्टिफिकेट के साथ अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share