
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। होली के पावन पर्व और अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रेमानंद महाराज ने 10 मार्च से 14 मार्च तक अपनी पदयात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है, महाराज ने इस बारे में खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी दी। इस घोषणा के बाद उनके भक्तों में मायूसी छा गई है।
भक्तों को नहीं देंगे दर्शन
पदयात्रा स्थगित होने के चलते प्रेमानंद महाराज इन पांच दिनों में अपने भक्तों को दर्शन भी नहीं देंगे, भक्तों को उम्मीद है कि 14 मार्च के बाद महाराज फिर से अपने आध्यात्मिक कार्यक्रमों को पहले की तरह जारी रखेंगे।