

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दिल दहला देने वाली घटना: मां, बेटे और बेटी के शव मिलने से सनसनी, पति हिरासत में।
झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। तिसरी प्रखंड के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र में एक मां, उसका बेटा और बेटी मृत पाए गए। 29 वर्षीय रेणु टुडू और उसका 6 साल का बेटा सचित का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला, जबकि 8 साल की बेटी सरिता का शव पास के एक तालाब से बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक महिला के पति चारो हेंब्रम को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद चारो ने पत्नी के साथ मारपीट भी की थी।
शुक्रवार सुबह जैसे ही तालाब में बच्ची का शव दिखा, गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही दूरी पर पेड़ से मां और बेटे का शव लटका मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते यह दर्दनाक घटना घटी है। आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही पत्नी और बच्चों की हत्या की है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल चारो हेंब्रम से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों का सही पता लगाया जा सके।
पुलिस ने कहा:
“घटना बेहद गंभीर है, तीन लोगों की मौत हुई है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं—यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।