ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पीएम मोदी की चुनावी रैली से पहले यानी शनिवार से पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में जवान और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे 2 जवान शहीद हो गए तो 2 घायल, बता दें की जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हो गए. घायलों में से एक को इलाज के लिए पास के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्हाइट नाइट कोर ने सैनिकों की तस्वीरों के साथ एक्स पर इस खबर की पुष्टि की।
वहीं इलाके में चार आतंकवादियों के फंसे होने की संभावना है. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है,मुठभेड़ के संबंध में एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा कि ‘पुलिस स्टेशन चत्तरू, जिला किश्तवाड़ के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तलाशी टीमों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.
मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर विशेष खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 4 आतंकवादी किश्तवाड़ के चतरो इलाके में फंसे हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ वाले इलाके के आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके को घेर लिया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना