नैनीताल में स्कूटी समेत खाई में गिरने का ड्रामा, युवक दिल्ली में निकला सुरक्षित – पुलिस-एसडीआरएफ की टीमें 24 घंटे तक परेशान
रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

नैनीताल, 1 जुलाई
उत्तराखंड के नैनीताल में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना ने पुलिस और रेस्क्यू टीमों को घंटों तक उलझाए रखा। दरअसल, दिल्ली से आए एक पर्यटक ने स्कूटी समेत खाई में गिरने का नाटक रच दिया, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उसे ढूंढने के लिए जंगल और खाई छानती रहीं। 24 घंटे चले इस ऑपरेशन का उस वक्त चौंकाने वाला अंत हुआ जब युवक के परिजनों को फोन आया कि वह दिल्ली में सुरक्षित पहुंच गया है।
सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे मल्लीताल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लापता है और उसकी आखिरी लोकेशन किलबरी क्षेत्र के पास दिख रही है। तुरंत ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय हो गईं और घने जंगलों और खाई में तलाशी अभियान शुरू हुआ।
रेस्क्यू टीम को करीब 100 मीटर गहरी खाई में स्कूटी की जलती हेडलाइट नजर आई, जिससे दुर्घटना की आशंका और गहरा गई। मोबाइल फोन और लैपटॉप बैग मिलने के बाद मामला गंभीर प्रतीत हुआ, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा और जंगली जानवरों की मौजूदगी के चलते सर्च ऑपरेशन रात में रोकना पड़ा।
मंगलवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। तभी लापता युवक अंकित धीमन के परिजनों को उसका फोन आया कि वह सकुशल दिल्ली पहुंच चुका है। यह सुनते ही अधिकारी और टीमें हैरान रह गईं।
जांच में सामने आया कि अंकित धीमन दिल्ली निवासी है और हल्द्वानी में साइट निरीक्षण के बाद नैनीताल घूमने गया था। उसने पंगोट की ओर जाते हुए स्कूटी खाई में फेंकी और खुद गायब हो गया। अब पुलिस इस ‘फर्जी हादसे’ के पीछे की मंशा जानने में जुटी है।
मल्लीताल पुलिस ने परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की संभावना भी जताई है। युवक की इस हरकत ने न सिर्फ प्रशासन को भ्रमित किया बल्कि जरूरी संसाधनों और अधिकारियों की ऊर्जा भी व्यर्थ की|