Breaking News

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज बडोनी का आकस्मिक निधन, शहर में शोक की लहर आज जिला अस्पताल और कोटेश्वर अस्पताल की ओपीडी रहेगी बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

Share

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज बडोनी का आकस्मिक निधन, शहर में शोक की लहर
आज जिला अस्पताल और कोटेश्वर अस्पताल की ओपीडी रहेगी बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ चिकित्सक और सीएमएस डॉ. मनोज बडोनी का मंगलवार देर शाम आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने सरकारी आवास पर अचेत अवस्था में पाए गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि डॉ. बडोनी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

डॉ. बडोनी एक कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जन थे और लम्बे समय से जिला चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे थे। वर्तमान में वे सीएमएस के पद पर कार्यरत थे और अपने व्यवहार व कार्यकुशलता के लिए चर्चित थे। कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी के अनुसार शव को मोर्चरी में रखा गया है और बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

डॉ. बडोनी के सम्मान में बुधवार को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, हालांकि आकस्मिक सेवाएं पूर्व की भांति सुचारू रूप से जारी रहेंगी।
शहरवासियों, चिकित्सा जगत और जिला प्रशासन ने डॉ. बडोनी के निधन को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

Rajeev Chawla


Share