Breaking News

*”DM ने दिये जांच के आदेश, ख़बर पड़ताल की ख़बर के बाद जागा प्रशासन; अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण।*

Share

रुद्रपुर। ख़बर पड़ताल की ख़बर का बड़ा असर देखने को मिला है। जहां ख़बर पड़ताल द्वारा चलाई गई ख़बर के बाद जिले के जिलाधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी ने ख़बर का संज्ञान लेते हुए उक्त मामले में समयावधि देते हुए जांच कर कार्यवाही को निर्देशित किया है।

बता दें खटीमा में खाद्य मामले को लेकर हुए घूस प्रकरण को ख़बर पड़ताल ने प्राथमिकता के साथ उठाया था, जिसका संज्ञान जिलाधिकारी को भी कराया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्परता के साथ मामले में कोताही न बरतते हुए जांच के आदेश कर कार्यवाही को निर्देशित कर दिया है।

बताते चलें खटीमा में विगत दिनों आई बाढ़, जल भराव से प्रभावितों को पूर्ति विभाग द्वारा पका-पकाया भोजन एवं राशन किटो का वितरण किया। जिसके बिल भुगतान हेतु आपूर्तिकर्ता से क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक के द्वारा अतिरिक्त धनराशि की मांग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर सुस्पष्ट आख्या एवं प्रकरण में अपना एवं सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षण का स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए गुरूवार 22 अगस्त (कल) सांय तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यदि प्रकरण में कोई भी अनियमितता पायी जाती है तो सम्बन्धितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए अग्रेतर कार्यवाही हेतु शासन को प्रेषित किया जायेगा।

बताते चले कि मानसून के दौरान विगत दिनों खटीमा में आई बाढ़, जल भराव के दौरान पीड़ित परिवारों को राहत शिविरों व घरों में पका-पकाया भोजन तथा राशन कीट वितरित किये गये। ठेकेदार द्वारा पका-पकाया भोजन व राशन किटों के बिल भुगतान हेतु जिला पूर्ति कार्यालय में बिल प्रस्तुत करने पर क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक द्वारा अतिरिक्त धनराशि की मांग सम्बन्धित शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी खटीमा को दिया गया। जिसे उप जिलाधिकारी खटीमा ने जिलाधिकारी से क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा बिले के भुगतान किये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर सुस्पष्ट आख्या एवं प्रकरण में अपना एवं सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षण का स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए गुरूवार 22 अगस्त (कल) सांय तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही उप जिलाधिकारी खटीमा को प्रकरण में तत्याथमक अभिलेखों व स्पष्ट मंतव्य सहित तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।


Share