Breaking News

*जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान” सरकारी जमीन खोद मिट्टी निकाल प्रकरण मे राजस्व विभाग के अधिकारियों ने की पैमाइश….*

Share

ख़बर पड़ताल की खबर का असर….रुद्रपुर के किच्छा बायपास रोड BHEL कंपनी के पीछे सरकारी नजूल की भूमि से मिट्टी निकालकर कूड़ा डालने के प्रकरण को जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने गंभीरता से लिया उन्होंने बीती रात एसडीएम को पूरे प्रकरण में जांच के निर्देश दिए थे जिसमें रात ही कानूनगो, पटवारी समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे थे और आज भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए पटवारी प्रकाश रावत राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मीटर डालकर खुदी हुई जमीन की पैमाइश की।

जिसमें 37X30 मीटर लंबाई चौड़ाई में मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी निकाली गई इसके साथ ही 3 मीटर गहराई तक से मिट्टी निकाली गई है जिसकी रिपोर्ट बनाकर पटवारी के द्वारा राजस्व विभाग की टीम को सौंपी जा रही है।

मिट्टी के गड्ढे में कूड़े का ढेर डालकर पाटने का काम शुरू…

नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी नरेश चंद दुर्गापाल का कहना है कि यह मिट्टी वेंडिंग जोन के लिए निकली गई जिसका ठेका भी दिया गया था” वही आपको बता दे कि यह काम इतनी तेजी के साथ किया जा रहा है कि मिट्टी निकालने के साथ ही वहां पर रुद्रपुर के टचिंग ग्राउंड से बड़ी गाड़ियों से कूड़ा लाकर उसे गड्ढे का पटान भी किया जा रहा है, जब हमारे द्वारा यह बताया गया तो मुख्य नगर अधिकारी ने कहा कि कूड़ा डालने की ठेकेदार को अनुमति नहीं दी गई है अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी लेकिन ऐसा पाया जाना तो बात की बात है लेकिन तस्वीर और फोटो बताने के लिए काफी है क्या ऐसा हो रहा है ऐसा चल रहा है। जिससे की चीजे पर्दे में रहे। हालांकि जानकार लोगों का कहना है कि कोई भी विभाग बिना शासन की अनुमति के एक ईंट नहीं लग सकता यह तो लाखों की मिट्टी निकाल दी गई फिलहाल मामला कुछ भी हो अब इस पूरे प्रकरण में जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई जा रही हैं।


Share