Breaking News

STF” की सकुशल कार्यशैली पर डीजीपी 15 अगस्त को करेंगे सम्मानित” इन 6 को मिलने जा रहा उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस मेडल सम्मान।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी देहरादून में डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट के 6 अधिकारी /कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस मेडल प्रदान किया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित

एम0पी0 सिंह, निरीक्षक ना0पु0 एसटीएफ ।

• विपिन जोशी, उप निरीक्षक ना०पु०,

एसटीएफ।

के0जी0 मठपाल, उप निरीक्षक ना0पु0, एसटीएफ।

• प्रकाश भगत, अपर उप निरीक्षक ना0पु0, एसटीएफ।

• जगपाल सिंह, मुख्य आरक्षी, एसटीएफ। • गुरवन्त सिंह, आरक्षी ना०पु०, एसटीएफ

यह कार्य निम्नलिखित प्रकार से है 

1. बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा

2. . हरिद्वार में दो हाथी दांत बरामद

3. चंपावत में दो लेपर्ड की खाल बरामद

4. दिनेशपुर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

5. खटीमा में 1 किलो से ज्यादा smeck की रिकॉर्ड बरामद की

6. पुलभट्टा क्षेत्र से एक ट्रक से रिकॉर्ड 3 कुंतल डोडा और साडे 5 किलो अफीम की बरामद की

7. जनपद चमोली से 4 भालू की पित्त की बरामद की

 


Share