Breaking News

उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने किया लालकुआं बिंदुखत्ता के आधारकेंद्रो में ओचक निरीक्षण

Share

अजय अनेजा, रिपोर्टर, लालकुआं

बिंदुखत्ता, लालकुआं। उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ लालकुआं और बिंदुखता में स्थित आधार कार्ड सेंटरों में छापेमारी करते हुए उक्त कार्य करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों को आधार कार्ड के सत्यापन एवं निर्माण में ऐहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही दूसरे प्रदेश के लोगों से पूर्व स्थानीय लोगों को वरीयता देने के भी निर्देश दिए।

गुरुवार को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, तहसीलदार जुगल किशोर पांडे और स्थानीय तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा दलबल के साथ भारतीय स्टेट बैंक में स्थित आधार कार्ड सेंटर में पहुंचे, जहां उन्होंने आधार कार्ड बना रहे एजेंसी के कर्मचारी से विस्तृत पूछताछ करते हुए उनके अभिलेख एवं कंप्यूटर की जांच की। इसके बाद वह वार्ड नंबर 6 में स्थित आधार कार्ड सेंटर में पहुंचे जहां सेंटर चला रहे विशेष कुमार को उन्होंने आधार कार्ड बनाने एवं दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों के आधार कार्ड का सत्यापन करने के मामले में विशेष ऐहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए, इसके अलावा उक्त अधिकारियों के दल ने बिंदुखत्ता काररोड स्थित ग्रामीण बैंक में पहुंचकर वहां आधार कार्ड बना रही एजेंसी के कर्मचारियों को आधार कार्ड बनाने एवं सत्यापन को लेकर सख्त निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति आधार कार्ड बनाने एवं सत्यापन करने उनके यहां आ रहा है उसके ओरिजिनल डॉक्युमेंट की जांच करने के बाद ही उनका काम करें। साथ ही दूसरे प्रदेश से आ रहे बाहरी लोगों में कोई आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाता है तो विस्तृत जांच के पश्चात ही उक्त कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आधार कार्ड सेंटर के संचालक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि सत्यापन कार्य में कोई कमी पकड़ी गई तो पुलिस प्रशासन द्वारा संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Share