ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड अकाउंटेंट को 25 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगी का यह मामला देहरादून के जीएमएस रोड से सामने आया है।
पीड़ित विजय गुप्ता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि 14 दिसंबर 2024 को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 102 सदस्य थे। ग्रुप का एडमिन अजय गर्ग खुद को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड का चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर बता रहा था। ठगों ने उन्हें एक एप डाउनलोड करवाया और सेबी के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी दिखाए।
पीड़ित विजय गुप्ता का बयान – “उन्होंने मुझे लगातार निवेश करने के लिए उकसाया, मेरा भरोसा जीत लिया और धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए।”
शुरुआत में ट्रेडिंग अकाउंट में लाभ दिखाया गया, लेकिन जब विजय गुप्ता ने अपनी धनराशि निकालनी चाही, तो कैपिटल गेन टैक्स के नाम पर और पैसे जमा करवाए गए। फिर बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर सिक्योरिटी के रूप में दो लाख रुपये मांगे गए। इस तरह 24 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 के बीच कुल 25 लाख 56 हजार रुपये ठग लिए गए।
सीओ साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा – “हमने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आम जनता को इस तरह की ठगी से सतर्क रहने की जरूरत है।”)
साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी है कि किसी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने से पहले सतर्क रहें, बिना जांच-पड़ताल के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।