Breaking News

*Rudrapur” पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी ने किए 2600 गरीब परिवारों को नजूल नीति के तहत पट्टे वितरित, कई योजनाओं का भी किया लोकार्पण और शिलान्यास….*

Share

ख़बर पड़ताल:- बड़ी खबर आपको बता दें की रुद्रपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गरीब परिवारों को नजूल भूमि का निशुल्क पट्टा वितरण किया और साथ उधम सिंह नगर जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के पुलिस लाइन पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद सीएम पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए और पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। इसके बाद सीएम धामी गांधी मैदान में पहुंचे। इस दौरान पुष्प वर्षा कर महिलाओं ने स्वागत किया।

सीएम धामी ने नजूल भूमि का निशुल्क पट्टा वितरण, किफायती आवास आवंटन और लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। बता दें की इन विधानसभाओं में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।

रुद्रपुर, नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, गदरपुर, खटीमा, जसपुर, बाजपुर, काशीपुर।

शिलान्यास वाले कार्यों की कुल धनराशि – 35758.69

लोकार्पण वाले कार्यों की संख्या – 113

लोकार्पण वाले कार्यों की कुल धनराशि – 18721.00

कुल कार्यों की संख्या – 219

कुल कार्यों की धनराशि – 54479.69


Share