ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– दिवाली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है, अब 31 अक्टूबर के साथ साथ 1 नवंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। पहले ये अवकाश सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही था।
उत्तराखंड शासन ने अब 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है. एक दिन पहले ही शासन ने 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित करते हुए 1 नवंबर को कार्यालय खुलने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद राज्य कर्मचारियों में सचिवालय संघ को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही थी. इसके बाद अब सचिवालय संघ की मांग के बाद शासन ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन से 1 नवंबर के लिए भी छुट्टी का आदेश किया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना