ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मसूरी विधायक और कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज में अटल उद्यान का शिलान्यास किया गया पूर्व में कंपनी गार्डन के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 10 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसे एक सप्ताह के भीतर अटल उद्यान में स्थापित कर दिया जाएगा नगर निकाय चुनाव को लेकर शीघ्र आदर्श आचार संहिता लागू होने के दृष्टिगत आज अटल उद्यान का शिलान्यास किया गया
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की देन है कि आज हम अलग उत्तराखंड राज्य में रह रहे हैं और अंग्रेजों के जमाने में रखा गया कंपनी गार्डन नाम आज से अटल अभियान के नाम से जाना जाएगा उन्होंने कहा कि नगर निकाय को चुनाव लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर दी है और शीघ्र आचार संहिता लगने के बाद नगर निकाय चुनाव संपन्न कर दिए जाएंगे