Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान समारोह में करी शिरकत।

Share

उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति सम्मान एवं अभिनंदन को प्रकट करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार के दिन राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता द्वारा लोहियाहेड रोड पर रोक कर पुष्प मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। जहां से रवाना होकर मुख्यमंत्री का काफिला भव्य रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ गुजरा जहां स्थानीय जनता द्वारा भी अलग-अलग स्थान पर मुख्यमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री धामी अपने इस काफिले के साथ नगर के राजकीय थारू इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे। जहां उपस्थित स्थानीय ज़न प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्प मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खटीमा नगर उनके गृह क्षेत्र है इस क्षेत्र को एवं यहां की जनता को वह अपना मानते हैं यहां की जनता ने जो उन्हें यह सम्मान दिया है उसके लिए वह आभारी हैं नगर के विकास हेतु पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने मुझे विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र सोपा है। मेरा मानना है कि इस मांग पत्र की मांगों के साथ-साथ कुछ अन्य विकास कार्य भी क्षेत्र के लिए किए जाने जरूरी है जिनको लेकर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा मैं यहां की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में खटीमा नगर अपनी अलग ही पहचान स्थापित करेगा यहां की जनता की सुविधा हेतु 100 एकड़ में एम्स हॉस्पिटल की सैटेलाइट शाखा का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही खुरूपिया फॉर्म क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा औद्योगिक नगरी स्थापित किए जाने का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा शहर में मेरा बचपन बीता है यह मेरा अपना शहर है यहां के विकास के लिए हमारे द्वारा पहले भी कार्य किया जाता रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा। इस अवसर पर खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रुद्रपुर अध्यक्ष विकास शर्मा के साथ समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।


Share