Breaking News

*मैट्रिमोनियल साइट्स पर शादी का विज्ञापन देकर ठगी, महिला ने इस तरह शख्स से ठगे लाखों; सभी आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए और रहिए सावधान…*

Share

देवभूमि में ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं, आपको बता दें की पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर शादी का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले गिरोह के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर दिया। फरार आरोपी पर पुलिस ने ढाई हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। जानकारी के मुताबिक बीती दो फरवरी 2022 को कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबड़ निवासी रघुवीर सिंह की तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

जानकारी के मुताबिक, बीती दो फरवरी 2022 को कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबड़ निवासी रघुवीर सिंह की तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पीड़ित का कहना था कि एक मैट्रिमोनियल साइट पर अनुश्री किशोर रामराज नाम की महिला ने उनकी प्रोफाइल पर एक प्रस्ताव भेजा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर दिया।

इसके बाद उक्त महिला ने इंस्टाग्राम के जरिए उनसे संपर्क किया व उन्हें अपना व्हाट्सएप नंबर भेजा। उक्त महिला ने स्वयं की लोकेशन इंदिरा गांधी हवाई अड्डे की भेजी गई व एक लाख की विदेशी मुद्रा को भारतीय करेंसी में ट्रांसफर करने के लिए धनराशि देने को कहा गया।

बताया कि उन्होंने चार खातों में अलग-अलग धनराशि ट्रांसफर की। पुलिस ने बताया कि रघुवीर से 3.30 लाख की धनराशि की ठगी की गई। पुलिस ने बीती आठ जनवरी को मामले में दोषी चिनोनसो रोयाकाटो पुत्र साइप्रिन इकेमेफुला, ममता पुत्री स्व.दीवार सिंह, ऊषा श्रीवास्तव उर्फ रूमा राय पत्नी श्रीपाल, और मौ.ताहिर उर्फ कासिम को गिरफ्तार किया गया था।

कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपी बिहार के जिला गया के अंतर्गत ग्राम दामोदरपुर सराय (हाल पता ग्राम जसोला गली नं.-4 चौहान मौहल्ला, थाना सरिता बिहार, दिल्ली) निवासी अजय पुत्र कृष्ण सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था।


Share