ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में खुद को जज के नजदीक बताकर एक महिला से पट्टे की जमीन को भूमिधरी में बदलने के नाम पर 13 लाख 70 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, बता दें की जिस महिला पर आरोप लगा है उसपर काशीपुर में पहले से एक और केस दर्ज है, साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, हल्द्वानी के मुखानी, काशीपुर और ट्रांजिट कैंप में केस दर्ज हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें की काशीपुर की एक महिला ने जज के नजदीकी होने का झांसा देकर एक महिला से पट्टे की जमीन को भूमिधरी में बदलने के नाम पर 13 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला और पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पदमा मेहरा निवासी लोहरिया साल तल्ला कटघरिया, हल्द्वानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते अक्तूबर में उसकी मुलाकात निकिता सिंह से अपने परिचित रामरतन सिंह के जरिए हुई थी। निकिता ने खुद को हाईकोर्ट की अधिवक्ता बताया था। उसका कहना था कि उसकी जजाें से अच्छी पहचान है और वह उसकी बाजपुर के ग्राम टांडा में स्थित पट्टे की जमीन को भूमिधरी करवा देगी। निकिता ने उससे 20 हजार रुपये, आधार कार्ड, दो फोटो और कागजात दिए थे। 21 अक्तूबर 2023 को आरोपी महिला ने हाईकोर्ट के जज को रुपये देने की बात कहकर पांच लाख रुपये दे दिए। 11 नवंबर को फिर से रामरतन के घर पर निकिता और उसके पति गुरविन्दर सिंह को पांच लाख रुपये दिए थे। तीन दिन बाद फिर से उसने साढ़े तीन लाख रुपये निकिता और गुरविंदर को दिए थे। कुल 13,70,000 रुपये देने के बाद जब उसने काम के बारे में पूछा तो निकिता ने फिर से रुपये मांगे। उसने छानबीन की तो उसका असली नाम हिना रावत निवासी भीमनगर होने का पता चला। पुलिस ने हिना रावत उर्फ निकिता सिंह और उसके पति गुरविन्दर सिंह उर्फ मीत के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोतवाली में दो केसों में नामजद हिना रावत के खिलाफ हल्द्वानी के मुखानी, मुरादाबाद, काशीपुर और ट्रांजिट कैंप में केस दर्ज हैं। हिना तब चर्चा में आई थी जब उसने जसपुर के तत्कालीन एसएचओ अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अशोक कुमार को निलंबन झेलना पड़ा था। लेकिन केस दर्ज होने के कुछ समय बाद ही हिना आरोपों से पलट गई थी।
वहीं मनोज कत्याल, एसपी सिटी ने कहा कोतवाली में दर्ज दो केसों में नामजद हिना रावत पर पूर्व में कईं केस दर्ज हैं। जिनमें धोखाधड़ी, रंगदारी सहित अन्य आरोप शामिल हैं। मामले में विवेचना के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना