Breaking News

*’पुष्पा 2: द रूल’ फेम अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और संध्या 70 एमएम थिएटर के मैनेजमेंट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस का बयान

आईएएनएस के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर (सेंट्रल जोन) अक्षांश यादव ने बताया कि मृतक महिला के पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने आईपीसी की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और अन्य प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की है।डीसीपी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घटना के लिए थिएटर मैनेजमेंट और अभिनेता की टीम दोनों जिम्मेदार हैं।

 

घटना का विवरण

  • घटना चिक्कड़पल्ली आरटीसी एक्स रोड स्थित संध्या 70 एमएम थिएटर में हुई। फिल्म का प्रीमियर रात 9:40 बजे शुरू होना था।
  • भारी संख्या में फैंस अल्लू अर्जुन की झलक पाने के लिए थिएटर के बाहर जमा हो गए।
  • पुलिस के अनुसार, थिएटर मैनेजमेंट और अभिनेता की टीम ने सुरक्षा को लेकर कोई विशेष व्यवस्था नहीं की थी।
  • रात 9:30 बजे अल्लू अर्जुन अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी टीम के साथ थिएटर पहुंचे। उनकी उपस्थिति ने भीड़ को और उग्र बना दिया।
  • अभिनेता की सुरक्षा टीम ने भीड़ को धक्का देना शुरू किया, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
  • इस दौरान भारी भीड़ और घुटन के कारण रेवती (35) और उनके बेटे तेज (13) की तबीयत खराब हो गई।
  • पुलिस ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रेवती की मृत्यु हो गई।

 

डीसीपी का बयान

डीसीपी अक्षांश यादव ने कहा:> “थिएटर मैनेजमेंट और अभिनेता की टीम को घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी। लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हुई है और अन्य घायल हुए हैं। जांच जारी है।”

मृतक महिला के बेटे का इलाज जारी है।

घटना ने फिल्म प्रमोशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share