ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-उत्तराखंड में बहुत ही दर्दनाक और भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर शनि देव मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। देर रात रुड़की की ओर से आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में रेवाड़ी, हरियाणा के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान:
- केहर सिंह (35)
- आदित्य (38)
- मनीष (36)
- प्रकाश (40)
महिपाल (40) गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है, घटना के दौरान ट्रक चालक फजलुर्रहमान (सहारनपुर निवासी) ने बताया कि वह भगवानपुर से 800 सीमेंट बैग लेकर ऋषिकेश जा रहा था। किसी निजी काम के लिए ट्रक रोकने के दौरान यह हादसा हुआ, बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर के अनुसार, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और सड़क किनारे खड़े वाहनों का विशेष ध्यान रखें।