Breaking News

Bollywood” अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां को आया साइबर ठग का कॉल, बोला:- “दिल्ली कस्टम से बोल रहा हूं, आपने इलीगल ड्रग्स…” जानिए आगे क्या हुआ??

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बड़े बड़े लोग, नेता, अभिनेता को साइबर ठग अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, बता दें की अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके साथ ठगी की कोशिश की गई है…

आलिया भट्ट् की मां सोनी राजदान के साथ किसी ने स्कैम करने की कोशिश की है. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए बताया है. उन्होंने लिखा, “बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है. कोई कॉल करता है और कहता है कि मैं दिल्ली कस्टम से बोल रहा हूं. और ये भी कहता है कि आपने इलीगल ड्रग्स ऑर्डर किए हैं. या फिर वो कहता है कि वो पुलिस से है या फिर इसी तरह के किसी डिपार्टमेंट से है.”

सोनी राजदान ने आगे लिखा, “वो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर लेने की कोशिश करता है. मुझे भी ऐसा ही कॉल आया. फिर वो कोशिश करता है कि आप उसे एक मोटी रकम ट्रांसफर कर दें. बॉटम लाइन ये है कि आप इस तरह के झांसे में ना आएं. हमारे जानने वालों में से किसी ने उसकी बात मान ली और अब वो परेशान है.”

उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके पास ये कॉल आया और आधार कार्ड का नंबर मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वो थोड़ी देर में डिटेल्स देती हैं, बाद में फिर उस स्कैमर ने फोन नहीं किया. सोनी राजदान आगे लिखती हैं, “ये बहुत डरावना है. अगर आपको इस तरह का कोई कॉल आता है तो उस नंबर को सेव कीजिए और पुलिस के पास जाइए. पिछले कुछ हफ्तों में मेरे तीन जानने वालों को ऐसे फोन कॉल आए हैं.”

सभी को सतर्क रहने का कहते हुए सोनी राजदान ने लिखा, “जब इस तरह के फोन आते हैं तो कंफ्यूज होना बहुत ही आसान है और लगने लगता है कि ये असली फोन कॉल है. मुझे भी लगने लगा था कि ये रियल कॉल है. जब मैंने किसी से इस बारे में बात की तो उसने मुझे बताया कि ये एक स्कैम है और इसे नजरअंदाज करना है.” उन्होंने ये भी कहा, “अगर आपकी कोई गलती नहीं है और इस तरह का कॉल आए तो समझ जाइए कि आप मुश्किल में हैं. इसलिए, सावधान रहिए, क्योंकि ये एक स्कैम है.”

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share