ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर से बड़ी खबर सामने आई है बता दें की आज 11 अक्टूबर को समय सुबह करीब 8:30 बजे निमाई मंडल निवासी प्लांटेशन दिनेशपुर वार्ड नंबर 1 के निवास पर किराए के कमरे में रहने वाले अवधेश कुमार तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी बुर्रा भवानीगढ़ सुल्तानपुर प्रतापगढ़ का शव संदिग्ध अवस्था में बिस्तर में पड़ा मिला
मृतक के नाक, मुंह से खून निकल रहा था मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उपरोक्त मृतक अवधेश कुमार तिवारी के बारे में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतक रेलवे डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्ति था तथा दिनेशपुर में जमीन खरीदने हेतु आया था और यहीं रहना चाहता था। मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।