Breaking News

*”Police चौकी में भाजपा नेता की दबंगई”, साथियों के साथ मिलकर कारोबारी की पुलिस चौकी में कर दी पिटाई, हंगामे के बाद तीन गिरफ्तार…*

Share

भाजपा नेता की दबंगई खबर सामने आई है। जहां पुलिस चौकी के भीतर मामूली विवाद पर स्क्रैप कारोबारी और उनके साथी को पीट दिया। दूसरी ओर पीड़ित की सूचना पर लगभग 50 से 60 लोग चौकी पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसीपी नौबस्ता ने पीड़ित की तहरीर पर भाजपा नेता और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई तब मामला शांत हो सका। वहीं, देर शाम पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया…

बर्रा थानाक्षेत्र की जनता नगर चौकी में मामूली विवाद में भाजपा नेता ने स्क्रैप कारोबारी और उसके दोस्त को जमकर मारापीटा। पीड़ित की सूचना पर आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग चौकी पहुंच गए और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया।

सूचना पर पहुंचे एसीपी नौबस्ता ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। इसके बाद सोमवार देर शाम पीड़ित की तहरीर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

बर्रा के रहने वाले रोहित सोनी का बर्रा सात में स्क्रैप का काम हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर भूसाटोली निवासी संजय उनकी दुकान आ रहे थे। सीटीआई नहर पुल के पास संजय की स्कूटी में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी युवक से बातचीत की तो वह स्कूटी बनवाने को तैयार हो गया। बताया कि इस बीच संजय ने उनको फोन कर मैकेनिक की दुकान बुला लिया।

पीड़ित रोहित ने बताया कि दुकानदार ने चार हजार रुपये खर्च बताया। लेकिन खर्चा देने की बात से आरोपी मुकर गया और भाजपा नेता व मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत को मैकेनिक की दुकान पर बुला लिया। आरोप है कि दुकान पर पहुंचते ही विक्रांत धमकाने लगे और चौकी चलने की बात कही। दोनों पक्ष चौकी पहुंचे तो वहां पहले से विक्रांत के चार साथी खड़े थे। आरोप है कि आरोपियों ने चौकी के बाहर ही उसकी और संजय की पिटाई कर दी।

पीड़ित रोहित ने बताया कि इस दौरान चौकी के पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज से शिकायत कि तो वह विक्रांत का पक्ष लेकर उन्हें ही धमकाने लगे। कार्रवाई न होने से नाराज रोहित ने अन्य साथियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे 50-60 लोगों ने चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई न करने व उल्टा धमकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान चौकी के बाहर सड़क भी जाम कर दी।

मामले की जानकारी लगते ही एसीपी नौबस्ता, बर्रा पुलिस व सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वास दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बर्रा थाने में विक्रांत और उसके चार साथियों के खिलाफ मारपीट और धमकाने संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शाम को बर्रा थाने भाजपा नेता की पैरवी में नेता पहुंचने लगे थे।

मंजय सिंह एसीपी, नौबस्ता ने कहा कि पीड़ित रोहित सोनी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आक्रोशित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है। लॉ एंड आर्डर को जो भी बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Share