Breaking News

*BJP नेता ने की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या, परिवार में मचा हड़कंप; सदमे में लोग।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां बीजेपी नेता और प्रतिष्ठित व्यापारी ने खुद की पिस्तौल से खुद की जान ले ली, इस घटना से शहर में लोग सदमे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा की आखिर ऐसा क्या हुआ जो बीजेपी नेता ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि जिले के काशीपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता दीपक अग्रवाल मैंथा ने अपने घर के गार्डन में अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीपक अग्रवाल मैंथा यहां गिरीताल में अपने परिवार के साथ रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाई। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share