Breaking News

*बड़ी ख़बर…Haldwani हिंसा मामले में विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, हरीश रावत ने जताई चिंता…*

Share

Haldwani” के बनभूलपुरा में हुई पुलिस और लोगों के बीच झड़प, आगजनी, पथराव की घटना को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है, बता दें की स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही सुमित हृदयेश ने घटना का जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया है. उधर, हरीश रावत ने घटना पर चिंता जताई है। हल्द्वानी में आगजनी और हिंसा की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि हल्द्वानी हमेशा से प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है. वहां पर ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अगर शांत हल्द्वानी उबाल मार रहा है तो फिर यह गहन चिंता का विषय है. हरीश रावत ने सभी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने एक बयान जारी कर कहा है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में आजादी से लेकर आज तक कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई. यहां हमेशा अमन चैन और एकता का माहौल रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने इस प्रकरण की सुनवाई की आगामी 14 फरवरी को तारीख दी थी, लेकिन फिर भी शासन प्रशासन ने जल्दबाजी करके इस कृत्य को अंजाम दिया है। सुमित हृदयेश ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन में वार्ता हुई है. उन्होंने पूरे प्रकरण के बारे में बता दिया है. जितने भी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मी और स्थानीय नागरिक घायल एवं हताहत हुए हैं. उनकी संवेदना उनके परिवारजनों के साथ है. वहीं, सुमित हृदयेश ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर गौर न करें. साथ ही शांति व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दें।

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share