Breaking News

*Uttarakhand से बड़ी ख़बर.. हरक के बाद IFS सुशांत पटनायक के घर ED का छापा, भारी मात्रा में मिला कैश; मंगाई गई नोट गिनने की मशीन…*

Share

उत्तराखंड के प्रभावशाली वन अधिकारियों में से एक आईएफ़एस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर 7 फ़रवरी, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा…उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के बाद अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने बुधवार को छापा मारा। इस दैरान कैनाल रोड स्थित उनके घर से भारी मात्रा में कैश मिला। कैश गिनने के लिए ईडी ने दो काउंटिंग मशीन मंगवाई है…

बता दें कि आईएफएस सुशांत पटनायक पर पिछले दिनों एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का आरापे भी लगा था। वहीं, वह प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हटाए गए थे। उन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक, छापे में बड़ी मात्रा में रकम मिली है. ईडी ने नोट गिनने की दो मशीनें मंगवाई हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। सुशांत पटनायक पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) के नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम प्रोजेक्ट (एनसीएपी) के अंतर्गत कार्यरत महिला ने बोर्ड के सदस्य सचिव व आईएफ़एस अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. विशाखा कमेटी की शुरुआती जांच के बाद पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है। सुशांत पटनायक कुछ समय पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) में सदस्य सचिव के पद पर तैनात थे।

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share