ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देशभर में जहां जनता महंगाई की मार झेल रही है वहीं आम जन को एक और झटका लगा है बता दें की देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. महंगाई के बीच अमूल दूध के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं…
देशभर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. जानकारी के मुताबिक गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने सोमवार से अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है, बता दें, अमूल ने अपने अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के साथ-साथ अमूल शक्ति और टी स्पेशल के दामों में भी इतने ही रुपये का इजाफा किया है. बढ़ी हुई सभी कीमतें आज सोमवार से लागू हो गई हैं।
अब अमूल गोल्ड दूध के नए रेट 64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इस बढ़ोत्तरी पर अमूल ने कहा कि बढ़े हुए दाम सिर्फ 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी है. जो फूड इंफेलेशन से भी कम है. अमूल ने आगे कहा कि इससे पहले पिछले साल फरवरी 2023 में दाम बढ़ाए गए थे. इसलिए दाम बढ़ाने जरूरी थे. अमूल ने कहा कि दूध के उत्पादन और कॉस्ट में बढ़ोत्तरी के चलते यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा दही के दामों में भी वृद्धि की गई है. लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना