Breaking News

Big News” स्कूल वैन में अचानक लगी आग, चारों ओर मची अफरा-तफरी; जानिए कैसे पाया काबू…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड में आज एक स्कूल वैन में आग लगने से हड़कम्प मच गया। गनीमत यह रही की स्कूल वैन में कोई भी बच्चे नहीं बैठे हुए थे। स्कूल वैन पूरी तरह से खाली थी। यह पूरी घटना नवाबी रोड के पास की है। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने आग पर काबू पाया। स्कूल वैन में आग संभवत किसी तकनीकी कमी के चलते लगी, फिलहाल स्थिति अब सामान्य है। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया की स्कूल वैन खाली थी। गाड़ी में तकनीकी कमी के चलते आग लगी है। जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझा लिया, फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है, सिटी मजिस्ट्रेट ने आरटीओ से घटना की जांच करने को कहा है।


Share