“ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां मामूली सी बात पर देवरानी और देवर ने अपनी दिव्यांग भाभी के ऊपर खौलता हुआ दूध फेंक दिया, बता दें की पीड़ित महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और वो हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 15 मार्च से भर्ती है….”
थाना गदरपुर में दी गई तहरीर के मुताबिक आपको बता दें की गदरपुर के गदरपुरा थाना के रहने वाले सददाम हुसैन पुत्र अखलाक हुसैन का विवाह शबनम से अक्टूबर 2022 में हुई थी, तहरीर के मुताबिक सददाम हुसैन की पहले शादी हो चुकी थी पहली बीवी से सददाम हुसैन के 3 बच्चे है। पीड़ित शबनम जोकि 70 परसेन्ड विकलांग थी सददाम हुसैन के तीनो बच्चे के साथ शबनम की अच्छी खासी बनती थी, बच्चे उसे अपनी सगी मां जैसा प्यार देते थे, शबनम भी तीनो बच्चे को बहुत प्यार करती है। तथा अच्छा व्यव्हार करती है। जिसकी वजह से शबनम की देवरानी नाजिया व देवर सज्जद हुसैन इस चीज को लेकर अपने दिल में चिढ़ते थे उसकी देवरानी नाजिया बच्चो को आये दिन बिना बात के थप्पड़ मारती रहती थी और साथ ही शबनम को दिव्यांग होने का ताना भी मरती थी, कई बार समझाया गया तो उल्टा गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देती थी।
15 मार्च को समय लगभग दोपहर 1:00 बजे शबनम की पुत्री मन्नु उम्र 5 साल जोकि नल पर पानी भरने गई थी तो नाजिया ने बिना वजह के उसको मारने लगी जब शबनम ने विरोध किया तो नाजिया व सज्जद हुसैन उक्त लोगो ने शबनम के साथ मारपीट शुरू कर दी। सज्जद हुसैन ने शबनम के हाथ पकडकर देवरानी नाजिया ने गैस पर उबल रहा गर्म दूध शबनम के शरीर पर फेंक दिया, जिसकी वजह से शबनम पीट व हाथ से बुरी तरह जल गई उक्त लोग मौके से फरार हो गयें।
बता दें की पीड़िता की मां ने खबर पड़ताल से बातचीत में बताया की झुलसी हुई शबनम को समय से अस्पताल नही पहुंचाया गया और बार बार घरवालों के फोन करने के बाद भी शबनम से बात नहीं कराई गई, जब पीड़िता की मां और पिता उसके ससुराल पहुंचे तब उन्होंने उसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई और साथ ही रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से शबनम को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, बता दें की पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाए हैं की पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई..
वहीं गदरपुर थाना अध्यक्ष का कहना है की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है…