Breaking News

*Big News अयोध्या के राम मंदिर में 1600 किलो की गदा और 1100 किलो का रखा जाएगा धनुष, देखिए तस्वीर और जानिए इसकी खासियत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अयोध्या में जब से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब हर राज्य के लोग मंदिर में कई चीजें दान कर चुके हैं. ऐसे में अब राजस्थान से 1100 किलो की पांच धातु से बनी धनुष-बाण और 1600 किलो की गदा अयोध्या के लिए रवाना हुई है…

राजस्थान से अयोध्या में जा रही 1600 किलो की गदा और 1100 किलो वजन का राम धनुष शुक्रवार की देर शाम आगरा पहुंचा. आगरा दिल्ली हाईवे स्थित डीवीवीएनएल कार्यालय के पास स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर इसका स्वागत किया गया. आरती भी उतारी गई. इससे माहौल भक्तिमय बना रहा. गदा और धनुष को राम मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा. इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

राजस्थान के सुमेरपुर से श्रीजी सनातन सेवा संस्थान की ओर से अयोध्या यात्रा निकाल कर रामनगरी ले जाई जा रही 1600 किलो की गदा और 1100 किलो का राम धनुष शुक्रवार देर शाम आगरा पहुंचा. श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पुरी ने विधि-विधान से विशालकाय गदा की पूजा-अर्चना की. गदा की भव्य आरती की गई. इसके बाद ये अयोध्या यात्रा आगे के लिए रवाना हो गई. यह शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी, जूता कारोबारी पूरन डावर ने कहा कि ऐसे आयोजन हमें हमारी सनातम संस्कृति से जोड़ते हैं. अयोध्या यात्रा का नेतृत्व कर रहीं आचार्य डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने श्री राम रथ में विराजमान पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष और 1600 किलो हनुमान गदा के आध्यात्मिक महत्त्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि हम 12 जून को राजस्थान से निकले हैं. डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने बताया कि इस विशालकाय गदा का रामनवमी से निर्माण शुरू हुआ था. यह 26 फीट ऊंची और 12 फीट चौड़ी है. हर रोज इसे बनाने में 24 से अधिक कारीगर काम करते थे. राम धनुष भी करीब 31 फीट लंबा है. ये 5 धातुओं से बने हैं. रास्ते में तारों के कारण उसकी ऊंचाई को कम किया जा रहा है. दोनों ही अयोध्या में राम मंदिर परिसर में स्थापित किए जाएंगे।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share