ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक डायलॉग है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता” ऐसा ही कुछ दिल्ली में देखने को मिला जहां लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…
कांग्रेस ने पानी की किल्लत पर आम आदमी पार्टी को को घेर कर यह साफ कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी, आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के खिलाफ करेगी मटका फोड़ प्रदर्शन कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी का पारा जिस तरीके से बढ़ रहा है उसने दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत बढ़ा दी है. आलम यह है कि कई इलाकों टैंकर से पानी की सप्लाई हो रही है. लेकिन टैंकर टाइम पर ना आने के कारण लोग खासी परेशान है. पानी की कलर पर सरकार बीजेपी के निशाने पर तो थी ही लेकिन अब कांग्रेस के भी नेता आ गई है।
लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल दिल्ली में छाए जल संकट के बीच बीजेपी तो लगातार आम आदमी पार्टी को घेर ही रही थी, अब कांग्रेस भी AAP के खिलाफ सड़क पर उतर आई है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना