Breaking News

Big Breaking” आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस ने किया केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार, पढ़िए पूरा मामला….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देश में चर्चित आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें की मामले के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया है…

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल का मामला तूल पकड़ने लगा है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है. लेकिन बिभव कुमार ने कहा है उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं।

बिभव कुमार ने ये भी कहा कि मैं हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. बिभव कुमार ने कहा कि अभी तक मुझे इस संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला, मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है. बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस से उसकी शिकायत को भी संज्ञान लेने की अपील की है।

दरअसल 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए जिसमें विभव पर गंभीर आरोप लगाए गए. मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share