Breaking News

“शराबी पुलिसकर्मी पर SSP का बड़ा एक्शन”, ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता करने पर कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड; पढ़िए पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता करना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया बता दें की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून पुलिस के सिपाही अनुज राणा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया गया, दरअसल कांस्टेबल अनुज राणा पर ड्यूटी के दौरान नशा करने का आरोप है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. पुलिस कांस्टेबल अनुज राणा पर ड्यूटी के दौरान नशा करने का आरोप है. खास बात यह है कि पुलिस की वर्दी पहने हुए अनुज राणा का नशे में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए फ़ौरन अनुज राणा को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. अनुज राणा पर यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता को लेकर की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले में अनुशासनहीनता को लेकर संदेश देने की भी कोशिश की है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति नशे में दिखाई दे रहा है. यह व्यक्ति अपना नाम अनुज राणा भी बता रहा है. इस दौरान सड़क पर पुलिस कर्मी लड़खड़ाते हुए टहलता हुआ भी दिख रहा है. वीडियो में एक शख्स इस पुलिस करने से बातचीत करते हुए उसका नाम पूछ रहा है. वर्दी पहने हुए व्यक्ति को नशे में होने की बात भी कह रहा है, पहले भी कई जगह से पुलिसकर्मियों के नशे में होने की तस्वीर सामने आती रही हैं. इस बार देहरादून से इस तरह का वीडियो आने के बाद इस पर फौरन एक्शन लिया गया. इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत आती है तो फ़ौरन उस पर एक्शन भी लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस कांस्टेबल अनुज राणा को निलंबन के बाद उनसे स्पष्टीकरण भी लिया जा रहा है. जब भी इसके बाद एसएसपी कार्यालय इस पर आगे की कार्रवाई करेगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share