Breaking News

*”वर्क फ्रॉम होम के चक्कर में आपको भी न लग जाए चपत, हों जाएं सावधान; युवक के साथ हो गई ठगी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में एक युवक के साथ वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) के नाम पर लाखों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरआर क्वाटर रुद्रपुर निवासी अमित चिलाना ने बताया कि 11 जून 2024 को टेलीग्राम ऐप से घर बैठे पैसा कमाने का एक मैसेज देखा था। जब क्वाइन डेस्क पर क्लिक किया तो उसमें कई कंपनियों की रेटिंग आने लगी। पहले दौर में जब 200 रुपये का निवेश किया तो तत्काल 300 रुपये का मुनाफा आया। कई बार निवेश के साथ ही मुनाफा आने लगा। तभी मीनल ठुकराल नाम की एक शिक्षिका की प्रोफाइल आयी और दो से तीन गुना मुनाफा होने की बात कही।

24 जून को आरटीजीएस के माध्यम से जब 7.65 लाख की धनराशि का भुगतान कर दिया तो मुनाफा तो दिख रहा था। जब वापस करने का दबाव बनाया तो साइबर ठग 30 फीसदी टैक्स जमा करने की बात कहते हुए टालमटोल करने लगे। बार-बार दबाव बनाने पर टेलीग्राम ऐप बंद हो गई और सभी से संपर्क भी टूट गया। तब जाकर साइबर ठगी होने की भनक लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Khabar Padtal Bureau


Share