Breaking News

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर हुआ हमला, कान में लगी चोट; जानें क्या है पूरा मामला

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर पद यात्रा के दौरान हमले का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से हमला किया। बताया जा रहा है कि फूलों के साथ फेंका गया एक मोबाइल बाबा के चेहरे पर जाकर लगा, जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई है।

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबा बागेश्वर के अनुयायियों में इस घटना के बाद आक्रोश है और वे हमलावर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हमला कैसे और क्यों हुआ।


Share