Breaking News

आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है: महापौर विकास शर्मा

Share

आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान हो रही साबित: जिंदगी जिंदाबाद संस्था के आयुष्मान कार्ड कैंप का महापौर ने किया शुभारंभ

 

रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज में जिंदगी जिंदाबाद संस्था द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया और छात्राओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

कैंप के उद्घाटन पर महापौर का स्वागत श्री गुरूनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक गुरमीत सिंह व विद्यालय प्रबंधन की टीम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। महापौर ने विद्यालय में संस्था द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान कार्ड पंजीकरण अभियान की सराहना की।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि “आयुष्मान योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जनहितकारी योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।” उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पाया है।

उन्होंने जिंदगी जिंदाबाद संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। कोरोना काल के दौरान भी संस्था ने निस्वार्थ सेवा भावना से जरूरतमंदों की मदद की थी। अब संस्था ने स्कूलों में जाकर छात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का बीड़ा उठाया है, जिसकी शुरुआत गुरुनानक इंटर कॉलेज से की गई है।

इस अवसर पर महापौर ने विद्यालय की कंप्यूटर लैब, साइंस लैब समेत अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

शिविर में कार्ड प्राप्त करने वाली प्रमुख छात्राएं थीं: एलीना, अलका मौर्य, अनामिका, दीप्ति शर्मा, फातिमा, करीना रस्तोगी, खुशी, कुसुम, महजबी, मीनाक्षी मंडल, अनु तालुकदार आदि।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे:
जिंदगी जिंदाबाद संस्था के फाउंडर कर्मजीत सिंह चानना, हरजिंदर सिंह लाडी, परविंदर सिंह, श्री गुरूनानक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सरदार दिलराज सिंह, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार सुरमुख सिंह, करनैल सिंह, हरभजन सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति अग्रवाल, दलजीत सिंह सहित अन्य सदस्य


Share