Breaking News

*आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने मांगे पूरी ना होने पर पूर्ण कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी*

Share

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा

 

खटीमा विकासखंड में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती / सेविका / मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले ब्लॉक परिसर में एकत्र हो मानदेय बढ़ाने एवं राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने जैसी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों का मांग पत्र ज्ञापन बाल विकास परियोजना अधिकारी को सौपा। सौंपे गए मांग पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं ने उनका मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति माह किए जाने, उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के रिटायरमेंट पर 2 लाख रुपये की धनराशि प्रदान किए जाने जैसी पांच सूत्रीय मांगे पूरी किए जाने की मांग करते हुए यह चेतावनी दी की अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वह पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह इसी प्रकार धरने पर बैठे रहेंगे। उनका कहना था कि वह कहीं बार सरकार के सामने अपनी मांगे रख चुके हैं परंतु सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। ऐसे में उन्हें धरना एवं कार्य बहिष्कार जैसे आंदोलन का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस धरना प्रदर्शन में विकासखंड में कार्यरत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्तिया व सहायिकाए उपस्थिति रही।


Share