ऊधमसिंह नगर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 अगस्त से 17 अगस्त तक उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना के आसार भी हैं। लगातार हो रही बारिश से जनपद के कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जलभराव और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

इस स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30(2) के तहत आदेश जारी किया है कि 12 अगस्त 2025, मंगलवार को जिले के सभी सरकारी, अशासकीय, निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। इस दौरान शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ को भी विद्यालय न आने की सलाह दी गई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।