Breaking News

आयोग की कार्यवाही के बाद अधिकारी की मनमानी पर जांच के आदेश जारी, 30 दिन में सौंपी जायेगी रिपोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

Share

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर आयोग द्वारा जांच के आदेश जारी

खाद्य आयोग के निलंबन के बाद उपायुक्त विपिन कुमार द्वारा दुकान बहाल किये जाने का है मामला

रुद्रपुर। खाद्य आयोग द्वारा जनपद उधमसिंह नगर में निरीक्षण के दौरान निलंबित की गई दुकान को बहाल किये जाने को लेकर शासन एक्शन मोड पर आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग द्वारा प्रकरण में जांच के आदेश जारी कर दिये हैं, जिसकी 30 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
बता दें उत्तराखण्ड राज्य खाद्य आयोग द्वारा जनपद उधमसिंह नगर के औचक निरीक्षण के दौरान भूपेन्द्र सिंह भारती की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को आयोग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। जिसका परिवाद विचाराधीन होने के बावजूद उपायुक्त विपिन कुमार ने उक्त दुकान के निलंबन को बहाल कर दिया गया था। जिसपर सख्ती दिखाते हुए आयोग द्वारा अपर आयुक्त रुचि मोहन रयाल को उक्त प्रकरण की जांच सौंपी गई है। साथ ही पारदर्शिता के साथ प्रकरण की जांच की रिपोर्ट 30 दिन के भीतर आयोग को सौंपने को कहा है।

 

 


Share