Breaking News

“डीएम कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने किया नामांकन, रोड शो कर दिखाई कांग्रेस ने ताकत; “गठबंधन के साथ मिलकर कांग्रेस लड़ेंगी चुनाव..”

Share

BJP प्रत्याशी अजय भट्ट के बाद डीएम ऑफिस पहुंचकर नैनीताल, उधम सिंह नगर लोसभा सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नामांकन पत्र भरा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलकराज बेहद, हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे..”

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज बुधवार को नामांकन किया। नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ समेत भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। रोड शो रुद्रपुर के गल्ला मंडी से शुरू किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।

आपको बता दें कि, रुद्रपुर में एक तरफ गांधी पार्क में भाजपा प्रत्याशी की जनसभा हो रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी का रोड शो निकलने पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुद ही अग्रसेन चौक पहुंच गए और रोड शो को शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन कक्ष की ओर रवाना कराया। रथ पर सवार महिलाओं ने चौक पर खड़े एसएसपी पर पुष्प वर्षा की।


Share