Breaking News

*BJP में जाने के बाद बोले मनीष खंडूड़ी:- “राहुल गांधी अच्छे इंसान, देश नेतृत्व की क्षमता केवल पीएम मोदी में..”*

Share

कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी ने देहरादून में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मनीष खंडूड़ी ने राहुल गांधी को याद किया. उन्होंने कहा राहुल गांधी अच्छे इंसान हैं, मगर देश का नेतृत्व करने की क्षमता केवल पीएम मोदी में है….

साल 2019 में पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. मनीष खंडूड़ी आज ‘हाथ’ का साथ छोड़कर BJP में शामिल हो गये हैं. मनीष खंडूड़ी को बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. भाजपा में जाने के बाद भी मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करना नहीं भूले. मनीष खंडूड़ी ने कहा राहुल गांधी एक अच्छे इंसान हैं।

बीजेपी की सदस्यता लेते हुए मनीष खंडूड़ी ने कहा वह पिछले 5 साल से कांग्रेस में थे. कांग्रेस में सभी उनके अच्छे मित्र हैंं. मनीष खंडूड़ी ने कहा राहुल गांधी से भी उनकी अच्छी बातचीत है. मनीष खंडूड़ी ने कहा राहुल गांधी एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन देश का नेतृत्व करने की क्षमता केवल पीएम मोदी में है. पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने उनके परिवार में उनके पिता और बहन के रूप में बहुत कुछ दिया है. पार्टी के उनके परिवार पर काफी एहसान हैं. वह उन्हीं एहसानों को चुकाने के लिए भाजपा में आए हैं।

मनीष खंडूड़ी ने कहा वह बिना किसी स्वार्थ के भारतीय जनता पार्टी में आए हैं. उन्होंने कहा जब वह कॉर्पोरेट जगत की नौकरी छोड़कर आए थे तो वह केवल नेशन बिल्डिंग और उत्तराखंड के लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे. जिसके लिए वह राजनीति में आए थे. यह कांग्रेस में संभव नहीं हो पा रहा था. जिसे अब वह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाएंगे।

मनीष खंडूड़ी के भाजपा में सदस्यता लेने पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मनीष पारिवारिक रूप से भाजपा के बेहद करीबी हैं. उनके पिता और बहन भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं. अब वह भी भारतीय जनता पार्टी की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर पार्टी उनका स्वागत करती है. उन्होंने कहा मनीष अपने पिता और बहन की तरह भारतीय जनता पार्टी में रहकर मोदी जी के संकल्प को आगे बढ़ने का काम करेंगे।


Share