Breaking News

अपने ही बयान और आरोपों पर बुरी फंसी AAP नेता आतिशी, चुनाव आयोग का नोटिस कल शाम तक मांगा जवाब; बीजेपी पर ऑफर देने का लगाया था आरोप…

Share

भारतीय जनता पार्टी पर शामिल होने का दबाव बनाने का आरोप लगाने के मामले में आप नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी बुरी फंस चुकी हैं, बता दें की चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर कल शाम यानी शनिवार तक जवाब मांगा है…

चुनाव आयोग ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को नोटिस भेजा है. आयोग ने आतिशी को इस बयान के लिए नोटिस भेजा है कि उनसे बीजेपी में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया था।

इलेक्शन कमीशन ने आतिशी से बीजेपी में शामिल होने के ऑफर के दावे के समर्थन में तथ्यों के साथ शनिवार (6 अप्रैल, 2024) की शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है. दरअसल, आतिशी ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share