Breaking News

*”नकली नोट और दुबई की करेंसी के साथ यूपी से नैनीताल पहुंचा युवक”, दुकानदार की एक समझदारी से गया पकड़ा; मुकदमा दर्ज; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पर्यटक नगरी नैनीताल में एक दुकानदार की समझदारी से नकली नोट और दुबई की करेंसी के साथ एक युवक को पकड़ लिया गया, बता दें की युवक अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने के लिए आया था।

युवक की तलाशी लेने के बाद उसके पास नकली भारतीय मुद्रा व दुबई की करेंसी मिली है। युवक के अन्य तीन फरार साथियों को पुलिस खोज रही है।

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर से अकील बालियान(27) अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा था। पार्किंग में वाहन पार्क करने के बाद चारों मल्लीताल बाजार में घूमने चले गए। इस दौरान चारों ने बाजार की दुकानों से खरीददारी की, लेकिन एक दुकान में सामान खरीदने के बाद जैसे ही चारों दुकान से आगे निकले तो दुकान संचालक ने नकली नोट पहचान लिया।

दुकानदार ने युवकों का पीछा कर अकील को पकड़ लिया। जिसके बाद दुकानदार युवक को कोतवाली ले आया। दुकानदार को युवक को पकड़ता देख साथी तीन युवक मौके से फरार हो गए, पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास दुबई की करेंसी व भारत की करेंसी पाई गई। पुलिस ने बैंक में नोट की जांच कराई तो नोट नकली पाए गए। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ घूमने के लिए आया था। रास्ते में उसके साथी ने उसको नकली नोट दिए। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि गांव बालियान नियर चांद मस्जिद, मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी अकील बालियान को गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य तीन युवकों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share