ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जरा सोचिए आपने कुछ खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया है और उसे आधा खाने के बाद आपके खाने में कुछ ऐसा निकल जाए जिसे देखकर आपकी चीखें निकल जाएं, हटा दें की महिला ने ऑनलाइन आर्डर कर आइसक्रीम मंगवाया था. इसके अंदर उसे इंसान की कटी हुई उंगली मिली है. पुलिस ने इसे जांच के लिए FSL को भेजा है….
मामला महाराष्ट्र के मलाड का है, जहां एक महिला ने ऑनलाइन ऐप के जरिए खाने के लिए 3 आइसक्रीम का ऑर्डर दिया. डिलीवरी होते ही महिला ने आइसक्रीन की पैकिंग खोली. वो उसे खाने ही वाली थी कि तभी उसे आइक्रीम में इंसानी उंगली नजर आई, यह देखते ही महिला के होश फाख्ता हो गए. उसके मुंह से चीख निकल पड़ी. उसने घबराते हुए पहले तो आइस्क्रीम को रख दिया. पहले तो उसे लगा कि शायद उसे कोई धोखा हुआ है. लेकिन जब उसने दोबारा आइसक्रीम को देखा तो पता चला कि वो सच में ही 2 सेंटीमीटर की इंसानी उंगली है।
महिला ने तुरंत इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी. फिर मलाड पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने इंसानी उंगली समेत आइसक्रीम को जांच के लिए भिजवा दिया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने यम्मो आइस्क्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि अभी आइसक्रीम और इंसानी उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. उंगली महिला या पुरुष, किसकी है, इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा, सोशल मीडिया पर भी यह खबर खूब वायरल हुई है. बताया जा रहा है कि यम्मो आइसक्रीम एक नामी ब्रांड है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना