Breaking News

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा 20 मार्च को आयोजित होगा भव्य होली मिलन समारोह..

Share

रुद्रपुर -जिला उधम सिंह नगर मुख्यालय की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आगामी 20 मार्च को रुद्रपुर शहर में भव्य होली समारोह कार्यक्रम का आयोजन करेगी।जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला ने बताया कि पिछले लगभग 8 वर्षों से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रुद्रपुर में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी होली मिलन समारोह का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष 20 मार्च को शहर के कंचन तारा होटल में भव्य होली समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजनीतिक ,सामाजिक , व्यापार मंडल तथा पत्रकारिता क्षेत्र के तमाम लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ।उन्होंने कहा कि होली का समारोह आपसे प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है ऐसे में पत्रकार यूनियन का सदैव प्रयास रहा है कि वह सदैव समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर आपसी प्रेम भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत करें। होली का समारोह आपसी मिलन और रंगों का पर्व है ऐसे में इन लाल ,हरे, पीले, गुलाबी रंगो के जरिए हम एक दूसरे के गले मिलकर उनसे अपनी भावनाएं प्रेषित कर सकते हैं और सभी को सफल जीवन की शुभकामनाएं दे सकते हैं ।ऐसे में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला ने होली मिलन समारोह को लेकर सभी से कंचन तारा होटल में आगामी 20 मार्च को शाम पांच बजे सभी मित्रों और सहयोगियों से वहां पहुंचने की अपील की है।

Rajeev Chawla


Share