Breaking News

“डियर हसबैंड, दूसरी जगह बिजी हो तो” इस अंदाज में दुबई की राजकुमारी ने दिया इंस्टाग्राम पर अपने पति को तलाक; किया चौंकाने वाला खुलासा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दुबई की राजकुमारी और यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने एक गजब ही अंदाज में इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना से तलाक का ऐलान करते हुए कहा कि प्यारे पति, जैसा कि आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त होंगे. इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं।

दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया है. मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने दो महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया था, मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक का ऐलान करते हुए कहा कि प्यारे पति, जैसा कि आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त होंगे. इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं. ध्यान रखना. आपकी पूर्व पत्नी।

बता दें कि 1994 में पैदा हुईं माहरा ने बीते साल 27 मई को शेख मना बिन से निकाह किया था. उन्होंने निकाह के पांच महीने बाद उन्होंने अपने गर्भवती होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड स्कैन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा थाै कि केवल हम तीन।

लेकिन अब तलाक का ऐलान करने के बाद उन्होेने बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि सिर्फ हम दो. उन्होंने अपनी बेटी का नाम हिंद रखा है, बता दें कि यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने हाल ही में अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया था. उन्होंन अपने बेटे अमीरात के युवराज को यूएई का रक्षा मंत्री नियुक्त किया था. इसके अलावा उन्होंने कई और मंत्रालय में फेरबदल की घोषणा की थी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share