Breaking News

*आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को वन विभाग टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- तराई पूर्वी उप वन प्रभाग की खटीमा वन रेंज के चकरपुर जंगल से लगे आबादी इलाके के लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके हमलावर बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। बीती 19 जून को चकरपुर के प्लांटेशन इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बाघ के द्वारा अपना शिकार बनाया गया था तभी से वन विभाग की टीम लगातार बाघ की मूवमेंट की मॉनीटरिंग कर रही थी। मंगलवार की शाम आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को बाघ को पकड़ने में सफलता मिली। जिससे स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। खटीमा वन रेंज की टीम रेंजर महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में चकरपुर वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर बाघ की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थी। वही हल्द्वानी से आई एक्सपर्ट की टीम के द्वारा आखिरकार मंगलवार की शाम को बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया। बाघ को पड़कर वन विभाग की टीम के द्वारा खटीमा ले जाया गया है। जहां से उसे सुरक्षित अन्य स्थान पर ले जाकर छोड़ा जाएगा। बाघ को पकड़ने के दौरान रेंजर महेश चंद्र जोशी के साथ एक्सपर्ट टीम सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा 


Share